बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के कैथिया पंचायत के गौरीकित्ता गांव के प्राथमिक विद्यालय में 10 दिनों से ताला लटका है. इसके कारण विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. मामले के बावजूद अब तक शिक्षा विभाग को इस बात की भनक तक नहीं है. विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक कुल 72 छात्र एवं छात्राएं नामांकित है. शिक्षकों के दो पद स्वीकृत हैं. वर्तमान में एक ही शिक्षक के भरोसे पठन-पाठन किया जा रहा था. वह भी लंबे दिनों से विद्यालय नहीं आते हैं. प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शिक्षा व्यवस्था को लेकर अब तक गंभीर नहीं हो पाये है. दस दिनों से विद्यालय बंद रहने के कारण ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय के सामने शिक्षा विभाग व विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के प्रति विरोध जताया. कहा कि एक हफ्ते से विद्यालय बंद रहने के बावजूद अब तक विभाग को जानकारी नहीं मिल पायी है. ग्रामीण ब्रह्मदेव यादव, दिपनरायन यादव, सुमरित यादव, झारु यादव, प्रमोद यादव, राहुल यादव, मदन यादव, पैरु यादव, अनिता देवी, लालू यादव, बालचन यादव, शंभू यादव आदि ने उपायुक्त महोदय से जांच कराकर शिक्षक के ऊपर कठोर कार्रवाई करते हुए विद्यालय में अविलंब नये शिक्षक का पदस्थापन करने की मांग की. अभिभावक अनिता देवी ने निंदा कर कहा कि कई सप्ताह तक विद्यालय बंद रहता है. विभाग के पदाधिकारियों को पता तक नहीं चलता है कि सरकारी तंत्र शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है. ब्रह्मदेव यादव न अपनी बातों को रखते हुए विरोध किया.
‘मामले काे लेकर वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. निश्चित रूप से शिक्षक के ऊपर कार्रवाई होगी. नये शिक्षक को विद्यालय में पदस्थापित भी किया जाएगा.’प्रभाष चंद्र दास, बीडीओ, बसंतराय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है