25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय झपटमार गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, जेल भेजा

चार माह पूर्व बासुकिनाथ एसबीआई से पैसा निकालकर जा रहे दंपती से 49,500 रुपये लूटने की बात स्वीकार की. जरमुंडी एसबीआइ में रेकी करते पुलिस ने दोनों को पकड़ा था.

बासुकिनाथ. जरमुंडी पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर एवं लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. गुप्त सूचना के आधार पर जरमुंडी थाना क्षेत्र के एसबीआई जरमुंडी शाखा के पास से पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जरमुंडी के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित की गयी थी. टीम द्वारा सोमवार को अन्तर्राज्यीय चोर एवं लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जबकि गिरोह के दो अन्य सदस्य मौका देखकर भाग गए. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम आशीष लाल पिता आनंद लाल एवं दूसरा सनी दुसाध पिता धनपत दुसाध, पता हलीशहर, एचके भट्टा रोड, बड़ा तालाब, थाना हलीशहर, जिला उत्तरी 24 परगना, पश्चिम बंगाल का रहनेवाला बताया. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि दोनों अभियुक्त आये दिन विभिन्न बैंक शाखाओं के अंदर व बाहर रेकी करते थे तथा बैंक से अत्यधिक मात्रा में पैसा निकाल कर जाने वाले ग्राहकों से रास्ते में लूट व छिनतई कर अपने बाइक से भाग जाते थे. अभियुक्तों द्वारा देवघर, दुमका, साहिबगंज सहित पूरे झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर पूर्व से लूट, छिनतई एवं चोरी की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उसने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर पिछले चार महीने पहले एसबीआई बासुकिनाथ से निकासी करके आ रहे बाइक सवार एक दंपती के हाथ से बासुकिनाथ काली मंदिर के पास झपट्टा मार कर थैली में रखा 49, 500 रुपये लूटने की भी बात स्वीकार की है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि एसबीआई जरमुंडी शाखा से मोटा पैसा निकालने वाले ग्राहकों पर नजर रखे हुए थे. एवं बाहर निकल रहे ग्राहकों को लूटने की फिराक में थे. इसी बीच पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए इन्हें पकड़ लिया गया. विभिन्न सीसीटीवी फुटेज में कई कांडों में इनके संलिप्त की पुष्टि हुई है. ग्लैमर बाइक, मोबाइल व सिम किया जब्त : गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से उनका एक ग्लैमर बाइक (डब्ल्यूबी 24ए/टी1933), दो कीपैड फोन जब्त किया गया है. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि इन दोनों फोन के अंदर फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग अभियुक्तों द्वारा किया जा रहा था. अभियुक्तों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए एक घटना को अंजाम देने के बाद वह सिम कार्ड को नष्ट कर देते थे अथवा दोबारा बहुत दिनों तक इसका उपयोग नहीं करते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं उनके आपराधिक इतिहास की अवलोकन से ज्ञात हुआ कि उनके विरुद्ध चोरी उन लूट के करीब आधा दर्जन से अधिक कांड पूर्व में दर्ज है. एवं कई बार हुए जेल भी जा चुके हैं. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया एवं अन्य फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें