Odisha News: गहरे अवदाब के कारण दक्षिण ओडिशा में मंगलवार को भारी बारिश हुई. बारिश के दौरान सड़कें बह गयीं, बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी और कई इलाके जलमग्न हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मलकानगिरी, कोरापुट, कंधमाल, रायगड़ा, गजपति और गंजाम जिले प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित जिले मलकानगिरी, कोरापुट और गंजाम में स्कूल बंद कर दिये गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि मलकानगिरी को कोरापुट से जोड़ने वाली सड़कें कई स्थानों पर बह गयीं, जिससे ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच संपर्क बाधित हो गया. उन्होंने बताया कि अब तक करीब दो हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. क्षेत्र में नदियां उफान पर हैं और उन पर बने कई पुल डूब गये. जलभराव के कारण कई गांव अलग-थलग हो गये. अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों के लिए ओडिशा आपदा त्वरित प्रतिक्रिया बल (ओडीआरएएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ओडिशा अग्निशमन सेवा को तैनात किया गया है.
उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा तूफान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के अनुसार, गहरा अवदाब का क्षेत्र किसी निम्न दबाव क्षेत्र का अधिक तीव्र चरण होता है और आमतौर पर यह चक्रवाती तूफान के पहले होता है. मौसम विभाग ने बताया कि मौसम प्रणाली कमजोर होकर दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गयी है और यह झारसुगुड़ा से 90 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित है. विभाग ने कहा कि यह तूफान उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा तथा कमजोर होकर एक कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो जायेगा. ओडिशा में बुधवार तक भारी बारिश के आसार हैं, हालांकि इसकी तीव्रता में कमी आयी है.
बारिश से नुकसान व मुकाबले पर मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को विधानसभा कक्ष में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के प्रभाव से बारिश के कारण हुए नुकसान और उससे निबटने के लिए किये गये उपायों की समीक्षा की. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी एवं विशेष राहत आयुक्त एवं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य प्रशासनिक सचिव देवरंजन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को स्थिति एवं उठाये गये कदमों से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि समुद्र में पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाने के कारण कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बारिश से कोरापुट और मलकानगिरी जिले के लोग खासे प्रभावित हुए हैं. कई जगहों पर यातायात बाधित हो गया है. उन्होंने विभाग को ओडीआरएएफ, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की मदद से लोगों की समस्या का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है