Rourkela News: लाठीकटा प्रखंड के नुआगां में अवैध बिजली कनेक्शन की चपेट में आने से मंगलवार को एक मादा हाथी की मौत हो गयी. इसकी उम्र 12 वर्ष के आसपास होगी. मादा हाथी भोजन की तलाश में निकली थी. आशंका जतायी जा रही है कि अवैध बिजली कनेक्शन के लिए लगे तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी. इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी और हाथी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की व्यवस्था की. वन विभाग की टीम घटना की जांच में भी जुटी है. 11 केबी के इस तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है. जिसे लेकर ग्रामीण अलग-अलग तरह के आरोप लगा रहे हैं. इधर, मंगलवार को विधानसभा में एक सवाल के जवाब में वन व पर्यावरण मंत्री ने बताया है कि राज्य में विगत एक दशक में 41 हाथियों की हत्या शिकारियों ने की है. वहीं अन्य कारणों से इस कालखंड में 719 हाथियों की मौत हुई है. जिसमें मंगलवार को यहां हुई मादा हाथी की मौत से यह संख्या 720 तक पहुंच गयी है.
ईंट भट्ठे को मिले 11 केबी के अवैध कनेक्शन से हुआ हादसा
प्राथमिक जांच में पता चला है कि इलाके में स्थित एक ईंट भट्ठे को 11 केबी बिजली का कनेक्शन दिया गया है. जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हुई. बिजली का तार खेतों से होते हुए ईंट भट्ठा तक पहुंचा है. ग्रामीणों के अनुसार कुछ और हाथी नजदीक के जंगल में हैं.
टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे डीएफओ
घटना की सूचना पाने के बाद डीएफओ यशवंत सेठी सहित वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गयी. वन विभाग के अनुसार, हाथी की मौत की जांच के लिए भुवनेश्वर से एक टीम पहुंच रही है. वन विभाग के साथ पशु संपदा विभाग की ओर से मौत के कारणों को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है