शेरलंघा के ओबेदुर रहमान ने थाना में आवेदन देकर दोषी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड के शेरलंघा निवासी जो फिलहाल अररिया जीरो माइल पर रहते हैं ने अररिया थाना में आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की मांग की है. थाना में दिया आवेदन में उन्होंने कहा कि मैं ओबेदुर रहमान, पिता हाजी जलीलुर रहमान, ग्राम शेरलंघा थाना जोकीहाट जिला अररिया का रहने वाला हूं फिलहाल मैं अररिया जीरो माइल भागलपुरी मोहल्ला में रहता हूं. उन्होंने बताया कि अररिया में मैं कपड़े की दुकान करता हूं. उन्होंने थाना में दिया आवेदन में कहा कि मेरे मोबाइल नंबर 7488810852 पर अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल कर गली गलौज व जान से मार देने की धमकी लगातार मिल रही है, जिसको लेकर मैं काफी परेशान और दहशत में हूं. उन्होंने बताया कि मेरे मोबाइल पर किसी का मिस कॉल आया था, जिस पर मैंने पूछा हेलो… आप कौन हैं. इसके बाद मुझे लगातार कॉल आने लगा व भद्दी-भद्दी गाली व जान से मार देने की धमकी लगातार दी जा रही है. जब मैंने नंबर का डिटेल्स निकाला व उससे मिलने अजमतपुर गया तो वहां भी मुझे गाली दिया व जान से मारने की बातें कहीं व मैसेज कर धमकी भी देता है. उन्होंने दिये गये आवेदन में अलग-अलग आधा दर्जन मोबाइल नंबर दिया है, जिससे बदल-बदल कर धमकी दी जा रही है. ओबेदुर रहमान ने बताया कि नजरतुल कलाम, फुल्कू, अबूजर, तबारक, रमजान आदि लोग जो अजमतपुर, माधोपाड़ा व चकई का रहने वाले हैं जो मोबाइल कॉल से चिह्नित हुए हैं. ओबेदुररहमान ने दिये आवेदन में कहा कि पता किया तो मालूम हुआ कि यह लोग अपराधी किस्म का लोग है जो मुझे कभी भी जान से मार सकते हैं. थाना में दिये आवेदन में पीड़ित ने थाना प्रभारी इस पूरे मामले की जांच कर अपने जान की सुरक्षा के लिए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
—————————————————
35 बोतल नेपाली शराब बरामद
प्रतिनिधि,पलासी
पलासी थाना पुलिस ने सोमवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर गडहरा गांव में छापेमारी कर 35 बोतल रेशम लीची शराब बरामद किया. वहीं कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. बरामद शराब व फरार कारोबारी अमोद कुमार मंडल गांव गडहरा के विरुद्ध पलासी थाना में पुअनि कुंदन कुमार के द्वारा एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है.
—————————————————
दो को सांप ने डसा
पलासी
प्रखंड के विभिन्न गांव के तीन व्यक्ति को अलग-अलग जगहों पर सांप ने डस लिया. सर्प दंश के शिकार व्यक्ति में ककोड़वा गांव का आलम, गंगझाली गांव का रबिन कुमार, धनगामा गांव का सावरीन शामिल हैं. तीनों पीड़ितों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी डॉ अमित कुमार ने देते हुए बताया कि दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर हैं.
———————————————
मारपीट की घटना में तीन घायल
प्रतिनिधि, पलासी
थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में बलुआ ड्योढ़ी गांव की सुलेचना देवी, सोहागपुर गांव की फुलदानी, गौरी देवी शामिल हैं. तीनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी डॉ अमित कुमार ने देते हुए बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है