नाथनगर थाना क्षेत्र में 14 जून को ललमटिया के रहने वाले प्लॉटर नीरज चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. उक्त मामले में डीएसपी-टू ने अपने सुपरविजन रिपोर्ट में इंद्रदेव उर्फ इंदर मंडल को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया है. उधर इंद्रदेव के परिजन ने डीआइजी से मिलकर बताया है कि घटना वाले दिन वह गुजरात में था जहां वह काम करता है. वहां सीसीटीवी में उसका फुटेज होने की भी बात कही. कंपनी का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया. डीआइजी विवेकानंद ने एसपी सिटी को जांच के लिए लिखा है और इंद्रदेव के घटना वाले दिन गुजरात में होने के बिंदु पर जांच पूरी होने के बाद ही उसके अभियुक्तिकरण पर अंतिम निर्णय लेने को कहा है. जिला अभिलेखागार के रिटायर कर्मी व दलाल के विरुद्ध घूस लेने के मामले में केस दर्ज
जिला अभिलेखागार कार्यालय में घूस लेते हुए लोगाें के वायरल हुए वीडियो के मामले में डीएम के संज्ञान लिये जाने के बाद जोगसर थाना में केस दर्ज किया गया है. उक्त मामले में डीएम द्वारा वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया गया था. समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में जिला अभिलेखागार के उच्च वर्गीय लिपिक सियाराम पासवान के लिखित आवेदन पर अभिलेखागार के रिटायर्ड कर्मचारी लालूचक भट्ठा रोड निवासी रामनरेश सिंह उर्फ नरेश प्रसाद सिंह और कथित दलाल गयानंद सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है