बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज महादेव तालाब और स्थानीय पार्षद के घर में घुस कर उनके पति शशि मोदी पर हुए जानलेवा हमला के बाद उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मामले में एक तरफ भागलपुर पुलिस बम और गोली चलने की बात से इनकार कर रही है. वहीं प्रत्यक्षदर्शी और घायल के परिजन बमबाजी होने और गोली चलने की बात कह रहे हैं. मामले में पुलिस ने घायल शशि मोदी के पिता सुरेश मोदी के लिखित आवेदन पर 15 नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है. इनमें से पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. क्या है मामला विगत दिनों गणेश पूजा के आयोजन के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान चौधरीडीह के लोगों द्वारा लड़कियों से छेड़खानी करने और युवकों से मोबाइल छीने जाने का विरोध पार्षद पति शशि मोदी ने किया था. इसको लेकर पंचायती भी की गयी थी. इसी की प्रतिक्रिया में विपक्षियों ने एकजुट होकर पहले महादेव तालाब स्थित गणेश पूजा आयोजन स्थल पर गोलू तिवारी पर हमला किया. वहां शशि मोदी के नहीं मिलने पर विपक्षी उनके घर पर पहुंचे. जहां दरवाजा खुलवाया और पार्षद पति को पीटते हुए घर से निकाला. लाठी, रॉड, ईंट-पत्थर से बुरी तरह से घायल कर दिया. अस्पताल में मौजूद शशि मोदी के करीबियों और परिजनों ने बताया कि घटनास्थल पर गोलियों भी चली और बम भी पटके गये थे. गोली शशि मोदी के कनपट्टी के बगल से निकल गयी, वहीं बम के छींटे शशि मोदी व गोलू तिवारी पर पड़े थे. मायागंज अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती शशि मोदी को सोमवार दोपहर होश आ गया था, पर वह कुछ बोल पाने में सक्षम नहीं थे. वहीं मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती गोलू तिवारी की स्थिति काफी हद तक ठीक थी. उन्होंने भी बम के छींटे लगने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है