20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालों का चक्कर काटने में घायल की चली गयी जान

हरिपाल के नालिकुल कृष्णबाटी गांव निवासी सदानंद पाल (63) की अस्पतालों के चक्कर लगाने में ही मौत का आरोप लगा है.

नालिकुल सिनेमा तला के पास सड़क हादसे में जख्मी हो गया था एक वृद्ध

प्रतिनिधि, हुगली

हरिपाल के नालिकुल कृष्णबाटी गांव निवासी सदानंद पाल (63) की अस्पतालों के चक्कर लगाने में ही मौत का आरोप लगा है. बताया गया है कि तृणमूल द्वार एक्स हैंडल पर घटना को साझा किये जाने के बाद मामला सामने आया. जानकारी के अनुसार, सदानंद पाल को 18 अगस्त को नालिकुल सिनेमा तला के पास एक बाइक ने टक्कर मार दी थी. उन्हें पहले हरिपाल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें चुडुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल रेफर किया गया. वहां से उन्हें कल्याणी एम्स भेज दिया गया. वहां भी न्यूरो सर्जरी विभाग नहीं होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया.

अंत में परिवार कलकता मेडिकल कॉलेज पहुंचा, वहां भी न्यूरो सर्जरी की सुविधा नहीं होने पर उन्हें ओपीडी में दिखाने की सलाह दी गयी. फिर उन्हें बारासात के बंगाल न्यूरो नामक एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया और 11 दिनों तक आइसीयू में रखा गया.लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 29 अगस्त को उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें