12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : चेंबर चुनाव : कार्यकारिणी समिति के लिए 38 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

आठ नामांकन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए किये गये. 12 सितंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं प्रत्याशी. चुनाव 22 सितंबर को गुरुनानक स्कूल में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होगा.

रांची. झारखंड चेंबर चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गयी. कुल 46 प्रत्याशियों ने नामांकन किये. इनमें 38 नामांकन कार्यकारिणी समिति और आठ नामांकन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए किये गये. उम्मीदवारों से प्राप्त हुए आवेदनों की स्क्रूटनी शाम चार बजे के बाद चेंबर भवन में शुरू हुई.

तीन महिला प्रत्याशियों ने किया नामांकन

कार्यकारिणी समिति के लिए हुए कुल 38 नामांकन में इस बार तीन महिलाएं शामिल हैं. इनमें आस्था किरण, ज्योति कुमारी एवं माला कुजूर शामिल हैं. वहीं, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए कोल्हान और पलामू प्रमंडल में एक पद के लिए दो-दो नामांकन मिलने पर दोनों ही प्रमंडल में चुनाव होंगे. कोल्हान डिविजन से नितिन प्रकाश और पुनीत एवं पलामू डिविजन से फिराजुद्दीन अंसारी एवं उदय शंकर दुबे ने नामांकन किया है. वहीं, नॉर्थ छोटानागपुर डिविजन से अमित साहू, साउथ छोटानागपुर से रमेश कुमार, संताल परगना से संजय अग्रवाल एवं कोयलांचल डिविजन से प्रदीप कुमार अग्रवाल ने नामांकन किया है. इन चार प्रमंडलों में एक-एक नामांकन मिलने पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्विरोध चयनित किये जायेंगे. चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और को-चेयरमैन अंचल किंगर ने कहा कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 सितंबर की शाम चार बजे तक है. नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी. चेंबर चुनाव 22 सितंबर को गुरुनानक स्कूल में है. मतदान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें