12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : बारिश-अव्यवस्था के बीच खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह

जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को नावाडीह स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता की शुरुआत गुब्बारा उड़ाकर की गयी.पहले दिन 20 स्कूलों में लगभग साढ़े चार सौ बच्चों ने भाग लिया.

संवाददाता, धनबाद.

जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को नावाडीह स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता की शुरुआत गुब्बारा उड़ाकर की गयी. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार मौजूद थे. मंगलवार को कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोल फेंक, 100, 200, 400, 600, 800 व 3000 मीटर दौड़, 5000 मीटर पैदल वाक आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. पहले दिन 20 स्कूलों के लगभग तीन सौ बच्चों ने इसमें भाग लिया. इस दौरान बारिश की वजह से कुछ देर के लिए खेल रोका गया था. फिर बारिश में ही दुबारा दौड़ शुरू कर दी गयी. इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था.

प्रतियोगिता का परिणाम :

3000 मीटर दौड़ के अंडर-19 वर्ग के बालक-बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राजू राजवार व अन्नू कुमारी ने प्राप्त किया. अंडर-17 के बालक व बालिका वर्ग में राहुल महतो व मोनिका कुमारी को पहला स्थान प्राप्त हुआ. अंडर-14 600 मीटर दौड़ में पहला स्थान बालक वर्ग में मिराज अंसारी व बालिका वर्ग में डॉली कुमारी को पहला स्थान मिला. अंडर-17 800 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में उत्तम राजवार व रश्मि कुमारी को पहला स्थान मिला. अंडर-19 के 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में संतोष साव व बालिका वर्ग में मनीषा कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया. अंडर-14 के 400 मीटर दौड़ में डॉली कुमारी ने पहला स्थान जीता. अंडर-19 के 400 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में सुनील महतो व बालिका वर्ग में खुशी ने पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं अंडर-17 के 400 मीटर दौड़ के बालक वर्ग के विजेता प्रताप कुमार व बालिका वर्ग की विजेता अंजली रही.

दिव्यांग बच्चों के लिए हुई कई प्रतियोगिताएं :

खेलो झारखंड प्रतियोगिता में कुल 150 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया. इन बच्चों ने जलेबी रेस, कंचा चम्मच रेस, 100 मीटर रेस, गुब्बारा फूलना आदि स्पर्धाओं में हिस्सा लिया. 100 मीटर रेस में नील खरवेल प्रथम, निताई कुमार द्वितीय व गणेश महतो तृतीय स्थान पर रहे. जलेबी रेस बालक वर्ग में वरुण कुमार को पहले, कामरान अंसारी दूसरे व साहबान अंसारी तीसरे स्थान पर रहे. बालिका वर्ग के जलेबी रेस में चमकी कुमारी पहले, रजिया परवीन दूसरे और रश्मि तीसरे स्थान पर रही. गुब्बारा फूलाने में बालक वर्ग में पीयूष कुमार व बालिका वर्ग में संध्या टुडू को पहला स्थान प्राप्त हुआ. म्यूजिकल चेयर के बालक व बालिका वर्ग में तौफीक अंसारी व धानी कुमारी प्रथम स्थान पर रहे.

अव्यवस्था के कारण खिलाड़ियों को हुई परेशानी :

खेलो झारखंड प्रतियोगिता को लेकर मैदान में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी थी. खिलाड़ियों के लिए ना तो पानी के व्यवस्था थी और ना मेडिकल की. वहीं कई खिलाड़ी नंगे पैर दौड़े. कई खिलाड़ी बिना अभ्यास के 3000 मीटर दौड़ स्पर्धा में दौड़ने लगे. ऐसे में दौड़ने के दौरान छह-सात खिलाड़ी बेहोश होकर गिर पड़े. इनमें से एक बालिका की तबीयत ज्यादा खराब होने पर एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें