25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shriya Saran Birthday: जब आर माधवन को ‘आई लव यू’ कहने से पहले हंसने लगीं श्रेया, फिल्म से भी गंवाया हाथ

Shriya Saran Birthday: दृश्यम फिल्म में अपनी मासूमियत से ऑडियंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन का आज जन्मदिन है. वह जितनी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, उतनी ही अच्छी डांसर भी हैं.

Shriya Saran Birthday: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली श्रिया सरन का आज 42वां जन्मदिन है. एक्ट्रेस का जन्म 11 सितंबर, 1982 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ था. श्रिया जितनी अच्छी एक्टर हैं, उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपनी मासूमियत से ऑडियंस को अपना फैन बनाने वाली एक्ट्रेस, आर माधवन को एक सीन में आई लव यू बोलते-बोलते हंसने लगीं थी. ऐसे में आज उनके बर्थडे स्पेशल पर हम एक्ट्रेस की जिंदगी के कुछ ऐसी ही दिलचस्प किस्सों से रूबरू कराएंगे.

श्रिया सरन के बारे में

श्रिया सरन का जन्म हरिद्वार में हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी की. दरअसल, एक्ट्रेस के पिता पुष्पेंद्र सरन भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) में काम करते थे. वहीं, उनकी मां नीरजा सरन दिल्ली पब्लिश स्कूल में एक टीचर थीं. श्रिया का बचपन से ही डांस के प्रति काफी रुझान था. जिसे देखते हुए एक्ट्रेस के परिवार वालों ने उन्हें क्लासिकल और कंटेंप्रेरी डांस की ट्रेनिंग दिलवाई. अपने कॉलेज के दौरान एक्ट्रेस ने कई प्रतियोगिताओं में भी पार्ट लिया.

Also Read Akshay Kumar Birthday: जब लाखों की फैन फॉलोइंग रखने वाले अक्षय कुमार इस एक्ट्रेस पर हुए फिदा, दिल ही नहीं कमरे में भी लगाईं तस्वीरें

Also Read Ajay Devgn की एक्ट्रेस बनी मां,आप भी Shriya Saran की तरह ऐसे अपने बेबी के आने की कर सकती हैं अनाउंसमेंट

श्रिया सरन की मासूमियत ने लूटा फैंस का दिल

श्रिया सरन को कॉलेज के बीच ही रेणु नाथन के म्यूजिक एल्बम ‘थिरकती क्यूं हवा’ में काम करने का मौका मिला. इस बीच एक्ट्रेस को रामोजी फिल्म्स की एक साउथ फिल्म ‘इष्टम’ में भी काम करने का अवसर मिला. लेकिन सबसे ज्यादा पहचान एक्ट्रेस को बॉलीवुड फिल्म दृश्यम से मिली. इस फिल्म में एक्ट्रेस का शांत और मासूम सी हाउसवाइफ वाला अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया. इस फिल्म में वह अजय देवगन के साथ थीं.

आर माधवन को आई लव यू कहते हंसने लगीं

श्रिया सरन ने बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म रहना है तेरे दिल के लिए भी ऑडिशन दिया था. वहां एक्ट्रेस को  बस आर माधवन की आंखों में देखकर उन्हें आई लव यू कहना था. श्रिया ने जितनी बार आए माधवन की आंखों में उन्हें आई लव यू बोलने के लिए देखती, उतनी बार उनकी हंसी निकल जाती. जिसके बाद फिर क्या एक्ट्रेस के हाथों यह बॉलीवुड फिल्म मिस हो गई.

श्रिया सरन को जन्मदिन और बेहतर भविष्य के लिए प्रभात खबर की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें