Bihar Chandra Grahan 2024: सभी पूर्णिमा तिथि अपने आप में प्रभावशाली दृश्य होती हैं, लेकिन इस महीने का फुल हार्वेस्ट मून विशेष रूप से उल्लेखनीय होगा. औसत से थोड़ा बड़ा “सुपरमून” होने के अलावा, सितंबर का पूर्णिमा पर आंशिक और साल का आखिरी चंद्रग्रहण का भी आप अनुभव करेंगे. यहां जानें कब लगेगा चंद्रग्रहण और इस दौरान क्या ना करें
Chandra Grahan 2024 Date: इस दिन लगने वाला है साल का दूसरा चंद्रग्रहण
Surya Grahan 2024: पितृपक्ष के साए में लगने जा रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें समय
कब लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण ?
इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर, 2024 को सुबह 06.11 बजे लगेगा और सुबह 10.17 बजे खत्म होगा. चंद्र ग्रहण की अवधि 4 घंटे, 06 मिनट होगी.
क्या बिहार में नजर आएगा चंद्रग्रहण ?
ग्रहण उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और अंटार्कटिका जैसे क्षेत्रों में देखा जा सकेगा. चूंकी भारत में चंद्रग्रहण नजर नहीं आएगा इसलिए बिहार में नहीं दिखेगा.
कैसे लगता है चंद्रग्रहण ?
चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच में आ जाती है, जिससे चंद्रमा पर छाया पड़ती है. इससे आमतौर पर चंद्रमा काला हो जाता है और कभी-कभी चंद्रमा का रंग लाल हो जाता है. चंद्र ग्रहण आमतौर पर साफ मौसम और समय के आधार पर हर जगह दिखाई देते हैं.
ऊं नम शिवाय, महामृत्युंजय मंत्र, ऊं सोम सोमाय नम का जाप करें.
हनुमान चालीसा, विष्णु सहस्त्रत्त्नाम, ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें.
दूध और सतनाजा का दान करें.
ग्रहण में महामृत्युंजय मंत्र का भी प्रभावी माना जाता है.