Kolkata Metro : कोलकाता मेट्रो में यात्रियों की भीड़ की वजह से मेट्रो का दरवाजा नहीं बंद हो पाया. इस वजह से ट्रेन हावड़ा मैदान स्टेशन से नहीं निकल सकी. ट्रेन सुबह 10:16 बजे से स्टेशन पर खड़ी थी. यात्रियों की शिकायत थी कि मेट्रो के स्वचालित दरवाजे बार-बार खुल और बंद हो रहा था. दरवाजा ठीक से बंद नहीं होने के कारण ट्रेन समय पर रवाना नहीं हो सकी. लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रेन रवाना हुई. उल्लेखनीय है कि हावड़ा में मेट्रो से आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है.
यात्रियों का कहना है कि मेट्रो में हुई थी तकनीकी गड़बड़ी
यात्रियों की शिकायत है कि बुधवार सुबह 10:15 बजे मेट्रो में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी. दरवाजा बंद न होने के कारण ट्रेन रुक गई. स्थिति से निपटने के लिए ड्राइवर को ट्रेन से उतरना पड़ा. हालांकि ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण दरवाजा को बंद नहीं किया जा पा रहा था. काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर दरवाज़ा बंद करने में कामयाब हो हुआ.
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
ऑफिस टाइम के दौरान मेट्रो बंद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्रियों के एक समूह ने मेट्रो अधिकारियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. उनका दावा है कि मेट्रो में अक्सर कुछ न कुछ दिक्कतें आती रहती हैं. इस संबंध में अधिकारी उदासीन हैं.हावड़ा लाइन पर मेट्रो में भीड़ बढ़ती जा रही है. इसके बाद भी अधिकारी इस लाइन पर ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ा रहे हैं. यात्रियों की यह भी शिकायत है ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है.
Also Read : डॉ संदीप घोष से जुड़े तथ्यों की जानकारी जुटाने में लगे हैं सीबीआइ के अधिकारी