Bihar Transfer News: बिहार शिक्षा विभाग ने पांच जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (डीपीओ) को जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित करने के आदेश जारी किये हैं. साथ ही एक अन्य कार्यक्रम पदाधिकारी का तबादला भी किया गया है. प्रशासन सह अपर सचिव निदेशक ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की है. यह नियुक्तियां अगले आदेश तक के लिए की गयी हैं.
इन पदाधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
- बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार पश्चिमी चंपारण के बेतिया में पदस्थापित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर गोपालगंज में पदस्थापित किया गया है.
- मुजफ्फरपुर में प्रति नियुक्त शिवहर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नासिर हुसैन को स्थानांतरित करते हुए किशनगंज में जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है.
- कैमूर, भुभुआ में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में पदस्थ अमरेंद्र कुमार पांडेय को स्थानांतरित करते हुए बक्सर का जिला शिक्षा पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Nawada News: पत्नी से प्रताड़ित फॉरेस्टर अरविंद रजक रहस्यमय तरीके से लापता, कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद
- रोहतास, सासाराम में जिला कार्यक्रम के पद पर पदस्थापित राघवेंद्र प्रताप सिंह को सिवान में जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है.
- रोहतास में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित अमरेंद्र कुमार गोंड को खगड़िया में जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया है.
- औरंगाबाद में कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर नियुक्त गार्गी कुमारी को उनके आवेदन के आलोक में स्पॉस गाउंड पर स्थानांतरित करते हुए पश्चिमी चंपारण में कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. गार्गी कुमारी को स्थानांतरण भत्ता देय नहीं होगा.
इस वीडियो को भी देखें: भूकंप के झटकों से कांपी दिल्ली