Shrikhand Recipe: गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्तियां स्थापित करते हैं और पूजा-अर्चना के साथ उन्हें तरह-तरह के प्रसाद चढ़ाते हैं. भगवान गणेश को मोदक के साथ-साथ श्रीखंड का भी बहुत पसंद है. श्रीखंड एक मिठाई है जो न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि इसे बनाना भी काफी आसान होता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आसानी से घर पर भगवान गणेश के लिए श्रीखंड बना सकते हैं.
श्रीखंड क्या है?
श्रीखंड एक पारंपरिक मिठाई है, जो खासतौर पर महाराष्ट्र और गुजरात में बनाई जाती है. इसका मुख्य आधार दही होता है, जिसे कई घंटों तक छानकर उसकी सारी मट्ठा निकाल दी जाती है. इसमें चीनी और तरह-तरह के फ्लेवर मिलाकर इसे और भी स्वादिष्ट बनाया जाता है. गणेश चतुर्थी पर इसे भगवान को प्रसाद के रूप में चढ़ाने की परंपरा है, क्योंकि इसे शुभ और शुद्ध माना जाता है.
Also Read: Ganesh Utsav: दूसरे दिन भी गणेश उत्सव की रही धूम
Also Read: Vastu Tips: दिखाई दे रहे हैं ये संकेत? जल्द मिल सकती है खुशखबरी
श्रीखंड बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
श्रीखंड बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं होती. यह बेहद कम सामग्री में तैयार हो जाता है और इसे बनाना भी सरल है. इसके लिए आपको चाहिए.
500 ग्राम गाढ़ा दही (हंग कर्ड)
100-150 ग्राम पिसी हुई चीनी (स्वाद के अनुसार)
1/2 चम्मच इलायची पाउडर केसर के कुछ धागे (यदि पसंद हो)
1 चम्मच दूध (केसर भिगोने के लिए) बादाम और पिस्ता (सजावट के लिए)
दही छानना
सबसे पहले आपको दही से मट्ठा (वाटर) निकालना होगा. इसके लिए एक मलमल का कपड़ा लें और उसमें दही डालकर इसे अच्छे से बांध दें. इसे किसी ऊंची जगह लटका दें ताकि सारा पानी बाहर निकल जाए. इस प्रक्रिया में करीब 4-5 घंटे का समय लगेगा. ध्यान रखें कि दही अच्छी तरह से सूखा हो, क्योंकि यही श्रीखंड की क्रीमी टेक्सचर का आधार होगा.
केसर दूध तैयार करना
एक छोटी कटोरी में एक चम्मच गर्म दूध लें और उसमें केसर के कुछ धागे डालकर थोड़ी देर के लिए भिगो दें. इससे केसर का रंग और फ्लेवर दूध में अच्छे से मिल जाएगा.
दही को मिक्स करना
जब दही पूरी तरह से छान जाए और गाढ़ा हो जाए, तब इसे एक बड़े बर्तन में निकालें. इसमें पिसी हुई चीनी डालें और अच्छे से मिलाएं. आप चाहें तो अपने स्वाद के अनुसार चीनी की मात्रा कम या ज्यादा कर सकते हैं.
इलायची और केसर डालें
अब इस मिश्रण में इलायची पाउडर डालें और भिगोए हुए केसर का दूध भी मिला दें. इसे हल्के हाथों से अच्छे से मिक्स करें ताकि सब कुछ समान रूप से मिल जाए.
इस तरह से सजाएं
तैयार श्रीखंड को एक सर्विंग बाउल में निकालें और ऊपर से बारीक कटे हुए बादाम और पिस्ता डालकर सजाएं. आप चाहें तो ऊपर से केसर के धागे भी डाल सकते हैं ताकि यह देखने में भी आकर्षक लगे.
गणेश चतुर्थी पर श्रीखंड का क्या महत्व है और इसे कैसे बनाया जा सकता है?
गणेश चतुर्थी पर श्रीखंड भगवान गणेश को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है क्योंकि इसे शुभ और शुद्ध माना जाता है. इसे बनाने के लिए गाढ़े दही को छानकर, चीनी, इलायची और केसर मिलाकर तैयार किया जाता है. यह मिठाई स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती है.