CM Yogi on Rahul Gandhi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट कर कहा कि, कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भारत विरोधी अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर बढ़ रहे हैं. उनका एकमात्र उद्देश्य भारत की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव को नष्ट करना और देश को गृहयुद्ध की ओर धकेलना है. सीएम योगी ने जम्मू कश्मीर चुनाव में फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश में आरक्षण को खत्म करने का कुचक्र रच रहे हैं.
देश को गृह युद्ध की ओर धकेलना चाहते हैं राहुल गांधी- सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस राष्ट्रविरोधी नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन कर पिछड़े वर्ग की आरक्षण व्यवस्था में सेंध लगाना चाहती है. उन्होंने कहा कि आरक्षण का बड़ा हिस्सा मुसलमानों को सौंपने वाली कांग्रेस अब देश से आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि जब तक इस देश में एक भी बीजेपी कार्यकर्ता है, उनके विभाजनकारी इरादे सफल नहीं होंगे. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में एनडीए सरकार शोषितों, पीड़ितों और वंचितों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. राहुल गांधी का देश में विभाजन के बीज बोने का प्रयास निंदनीय है.
सीएम योगी ने कहा, राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका देश में विभाजन के बीज रोपने का प्रयास निंदनीय है. उन्हें इसके लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. बता दें, जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच समझौते के बाद से ही बीजेपी लगातार कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर है.
बीजेपी ने कहा- खतरनाक और शरारतपूर्ण गतिविधियों में लिप्त हैं राहुल गांधी
बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर हमला किया है. अमेरिकी सांसद इल्हान उमर और अन्य लोगों से राहुल गांधी की मुलाकात पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने कहा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष भारत विरोधी रुख के लिए बदनाम लोगों से विदेशों में मुलाकात कर खतरनाक और शरारतपूर्ण गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी पहले बचकानी गतिविधियों में लिप्त रहते थे, लेकिन अब वह खतरनाक और शरारतपूर्ण गतिविधियों में लिप्त हैं.