14 से 19 सितंबर तक ऑनर्स व 8 से 21 अक्तूबर तक होगी सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा 14 सितंबर शनिवार से ली जायेगी. इसमें 14 से 19 सितंबर के बीच ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी. जबकि 8 से 21 अक्तूबर के बीच सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा 5 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रतिदिन दो पालियों में ऑनर्स व सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग परीक्षा के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को लेकर 5 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां 14 से 19 सितंबर तक प्रतिदिन दो पालियों में ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से शाम 5 बजे तक ली जायेगी. जबकि 8 से 21 अक्तूबर के बीच 5 केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से शाम 5 बजे तक ली जायेगी. उन्होंने बताया कि ऑनर्स विषयों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जिसके अनुसार ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी.परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी कॉलेजों को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. गुरुवार से विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. वहीं परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
दो ग्रुप में बांटे गये ऑनर्स विषय
ग्रुप-ए- बॉटनी, कैमेस्ट्री, गणित, भौतिकी, जुलॉजी, कॉमर्स, संगीत, पाली, बंग्ला, हिंदी, अंग्रेजी
ग्रुप-बी – एआईएच एंड कल्चर, भूगोल, इतिहास, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, रूरल इंकोनॉमिक्स, आईआरपीएम, फिलॉस्फी, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, सोसोलॉजी, उर्दू—-
ऑनर्स परीक्षा का रूटिन
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
14.9.2024 ग्रुप-ए पेपर-1 ग्रुप-बी पेपर-118.9.2024 ग्रुप-ए पेपर-2 ग्रुप-बी पेपर-2
19.9.2024 ग्रुप-ए ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री————–
बनाये गये 5 परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्र इन कॉलेजों के विद्यार्थी देंगे परीक्षा
एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर बीआरएम कॉलेज, मुंगेर, एचएस कॉलेज, खगड़गपुर, जेएमएस कॉलेज,
मुंगेर, जेआरएस कॉलेज, जमालपुर, जेसीजे कॉलेज,आरएस कॉलेज, तारापुर, आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर, एसबीएन
कॉलेज, गढ़ीरामपुर, आरडीबी कॉलेज, संग्रामपुरकोशी कॉलेज, खगड़िया केडीएस कॉलेज, गोगरी, केएमडी कॉलेज, परबत्ता, कोशी कॉलेज,
खगड़िया, एमएस कॉलेज, अलौली, महिला कॉलेज, खगड़िया,एसजी कॉलेज, महेशखुंट
केएसएस कॉलेज, लखीसराय बीएनएम कॉलेज, बड़हिया, केएसएस कॉलेज, लखीसराय,महिला कॉलेज, बड़हिया, आरलाल कॉलेज, लखीसराय
इंटरनेशनल कॉलेज, घोसैठआरडी कॉलेज, शेखपुरा सीएनबी कॉलेज, हथियामा, धनराज सिंह कॉलेज, सिकंदरा, आरडी
कॉलेज, शेखपुरा, एसके कॉलेज, लोहंडा, एसकेआर कॉलेज, बरबीधाएसएस कॉलेज, मेहूस, एसजीएसएम कॉलेज, शेखपुरा
केकेएम कॉलेज, जमुई डीएसएम कॉलेज, झाझा, डॉ अरविंद कुमार कॉलेज, चकाई, केकेएमजमुई, पीपीवाई कारूॅलेज, चकाई, एसएई कॉलेज, जमुई
एसपीएसडब्लू कॉलेज, जमुई, गंगा देवी कॉलेज, जमुईडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है