24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर सहित पंडाल में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे

कमेटी के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर सहित पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में मेला समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंगलवार शाम दुर्गा पूजा मेला को लेकर मेला समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें दुर्गा पूजा के सफल संचालन के लिए मेला से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दुर्गा पूजा में बेहतर तरीके से पूजा अर्चना कर शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाया जायेगा. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर सहित पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. मेला कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार मोदी ने कहा कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जायेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी के प्रसिद्ध आचार्य पंडित रविकर महाराज के सानिध्य में मां की पूजा अर्चना की जायेगी. साथ ही कमेटी सदस्य के द्वारा अलग – अलग टोली बनाकर पूजा परिसर और मेला में आये तमाम लोगों पर नजर रखी जायेगी. बैठक में समिति के सदस्यों ने बाजारवासियों को सहयोग करने का आग्रह किया. सचिव बबलू कुमार भगत एवं कोषाध्यक्ष विशाल कुमार लल्लू ने कहा कि मेला के आयोजन में सभी समिति के सदस्य अपेक्षित सहयोग प्रदान करें एवं इस बार पूर्व की भांति मंदिर की आकर्षक सजावट, विधि व्यवस्था एवं अन्य कार्यक्रम को और भी अधिक भव्य तरीके से किए जाने का विचार विमर्श किया गया. बैठक में समिति के सदस्य लक्ष्मण कुमार, मंटू गुप्ता, मनीष कुमार, आलोक गुप्ता, कुमोद सिंह, राहुल सोनी, गुड्डू आलोक, सोनू केशरी, राहुल कुमार, पवन कुमार, सुमित चंद्र, सोनू सोनी, बिट्टू कुमार, मनीष भगत, रौशन राज, नवीन भारती, संतोष कुमार, राहुल मोदी, रौशन केशरी, राकेश, समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें