-खेल सचिव ने टी-शर्ट का विमोचन किया खेल संवाददाता, रांची मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रांची के टेनिस स्टेडियम में 14 सितंबर से मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता होगी. इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आइटीएफ) व ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआइटीए) के मार्गदर्शन और झारखंड टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता 20 सितंबर तक चलेगी. कोल इंडिया इस प्रतियोगिता की मुख्य प्रायोजक है. प्रतियोगिता में 30 , 35 , 40 , 45 , 50 , 55 , 60 और 65 वर्ष आयु वर्ग में सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के इवेंट होंगे. 15-17 सितंबर तक 30 से 50 वर्ष तक की प्रतियोगिता, जबकि 18-20 सितंबर तक 55 से 65 वर्ष तक के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता होगी. इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आइटीएफ) की ओर से हर साल आइटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर के तहत एमटी 100, एमटी 200, एमटी 400, एमटी 700 व एमटी 1000 का आयोजन पूरे विश्व में किया जाता है. प्रतियोगिता को लेकर खेल सचिव मनोज कुमार ने टी-शर्ट का विमोचन किया. यह जानकारी झारखंड टेनिस एसोसिएशन के महासचिव विकास हिरानी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है