Muzaffarpur Airport: मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में बुधवार को मड़वन व कांटी प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांव के सैंकड़ों ग्रामीण सामूहिक आत्मदाह करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. लेकिन समाहरणालय परिसर में पहले से ही नगर थानेदार शरत कुमार व मुशहरी सीओ महेंद्र शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
पुलिस की तलाशी देख धरने पर बैठ गए ग्रामीण
कलेक्ट्रेट में आने वाले एक-एक व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही थी. कलेक्ट्रेट कैंपस में बैग, झोला लेकर घूम रहे लोगों की जांच की गयी कि कहीं उसमें कोई ज्वलनशील पदार्थ तो लेकर नहीं आया है. पुलिस की तलाशी देख आत्मदाह करने आये ग्रामीण धरना पर बैठ गये. इनका कहना था कि जितनी जमीन है उसी में एयरपोर्ट बनाया जाए, नहीं तो किसी और जगह पर खाली जमीन का उपयोग हो.
कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर जमकर नारेबाजी
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर जमकर नारेबाजी की, फिर उन्हें समझा बुझाकर एसडीओ पूर्वी के कार्यालय में वार्ता के लिए ले जाया गया, जहां ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया, मजिस्ट्रेट द्वारा समझाने बुझाने के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलाने की बात कही गयी तो माने.
आत्मदाह करने आए विमल व सकलदेव पर एफआइआर, भीड़ को उकसाने का आरोप
इसी बीच कलेक्ट्रेट गेट पर धरना से निकल कर आत्मदाह करने आये करजा थाना के बहोरा गांव निवासी विमल कुमार और सकलदेव साह पहुंच गये. लेकिन पुलिस ने दोनों को रोक दिया. इन पर सरकारी काम में बाधा व भीड़ को उकसाने के गंभीर प्रयास के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur Airport: पताही एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी उड़ानें, विस्तारीकरण के लिए 475 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण
पेट्रोल छिड़ककर भीड़ को उकसाने का प्रयास
कलेक्ट्रेट में विधि व्यवस्था को लेकर तैनात मजिस्ट्रेट नवीन कुमार ने एफआइआर के लिए दिए आवेदन में बताया है कि समाहरणालय में कुछ लोग धरना प्रदर्शन करने लगे. इसी बीच बहोरा गांव निवासी विमल कुमार व सकलदेव साह शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर भीड़ को उकसाने का प्रयास किया. जिससे लोग आक्रोशित होने लगे, इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी. किसी तरह लोगों को शांत कराया गया.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन