16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 से

15 दिनों तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा

2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर होगा समापन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक सिमरी बख्तियारपुर नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में आगामी 17 सितंबर से नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जायेगा. इसका समापन 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में होगा. इसके आलोक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास की अध्यक्षता में नगर परिषद के सभागार में सभी सुपरवाइजर, नप के सफाई से जुड़े वाहन चालक एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की सभी सीआरपी के साथ कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा पर विस्तृत से चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए ईओ ने बताया कि 15 दिनों तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इस अवधि में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष का थीम सद्भाव, स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है. कार्यक्रम के मुख्य रूप से 3 भागों में बांटा गया है. जिसमें स्वच्छता की भागीदारी, श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है. इसके तहत पहले दिन चिन्हित स्थल के समुदाय को संबोधित एवं प्रेरित किया जायेगा. जबकि दूसरे दिन कला प्रदर्शन के लिए कार्यक्रम का आयोजन होगा. तीसरे दिन सभी विद्यालयों के बच्चों के बीच पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता की जायेगी. चौथे दिन पर्यावरण विषय पर निबंध और पांचवें दिन चिन्हित स्थल पर साफ सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. छठे दिन लोगों के घरों से पुराने पुस्तक, जूते, चप्पल, कपड़े दान करने के लिए अनुरोध एवं प्राप्त वस्तु को केंद्र पर जमा करवाया जायेगा. सातवें दिन शौचालय के रख रखाव, आठवें दिन सड़क की सफाई, नौंवें दिन रैली के माध्यम से सफाई से होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में जागरूक किया जायेगा. दसवें दिन वेस्ट ऑफ आर्ट्स होगा. 11वें और 12वें दिन नगर परिषद क्षेत्र के विद्यालय में साफ सफाई अभियान चलाया जायेगा. 13वें दिन आंगनबाड़ी केंद्र की साफ सफाई होगी. 14वें दिन स्वयं सहायता समूह की बैठक कर सफाई के प्रति जागरूकता किया जायेगा. वहीं 2 अक्तूबर को वैसे सभी व्यक्ति जिन्होंने इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा. मौके पर मोहसिन, शहनान आलम, दीपक कुमार झा, रूबी कुमारी, पूनम कुमारी, कल्पना कुमारी, आरती कुमारी, निर्भय कुमार, गुंजन कुमारी, रंजन कुमार पासवान, महेश पासवान, संजीव कुमार, अशोक मल्लिक, संजीव कुमार सिंह, नीलम कुमारी, सोहन साह, भीखन सादा, आकिम आलम, इम्तियाज आलम, राहुल कुमार, पप्पू कुमार, रितेश कुमार, आनंद कुमार, अफरोज आलम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें