14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज

पदाधिकारी ने कहा, बिजली चोरी करने पर होगी कार्रवाई

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र में लगातार मिल रहे विद्युत चोरी की शिकायत पर विद्युत विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. इसी बीच नरपतगंज के कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम ने प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत के जोगीपुर में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अलग-अलग तीन लोगों को विद्युत चोरी करते रंगे हाथों पकड़ते हुए जुर्माना लगाते हुए नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें फरही पंचायत के वार्ड संख्या 12 जोगीपुर निवासी महेंद्र मंडल पर 34 हजार 994 रुपये, नरेश मंडल पर 33 हजार 471 रुपये व शंकर मंडल पर 24 हजार 32 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी के सूचना पर छापेमारी करते हुए तीन लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ लिया गया. जुर्माना लगते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ————– मवि तकिया में चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास 14- कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरीरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तकिया में बुधवार को 15वीं वित्त योजना से लगभग 14 लाख की लागत से निर्माण हो रही चहारदीवारी का बुधवार को शिलान्यास किया गया. जानकारी देते पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में चहारदीवारी की आवश्यकता थी. चहारदीवारी नहीं रहने के कारण सुरक्षा को लेकर हमेशा खतरा बना रहता था. इधर बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया निर्माण कार्य में गुणवत्ता पहली प्राथमिकता में शामिल हैं. वहीं बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र ने बताया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मौके पर पूर्व उप प्रमुख इंद्रभूषण मंडल, प्रधान अध्यापक जितेंद्र कुमार राम, मो जर्जिस आलम, पंसस रामराज साह, पंसस प्रतिनिधि डायमंड वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, मुखिया जयकृष्ण सिंह, अरविंद कुमार सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, राधाकृष्ण विश्वास, कनीय अभियंता नीरज कुमार, गयानंद मुखिया, विजय कुमार मंडल, वरुण कुमार मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें