लातेहार. समाहरणालय में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले के सभी मतदाताओं को इवीएम व वीवीपैट के संचालन से अभ्यस्त और जागरूकता को लेकर 18 सितंबर से सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम व वीवीपैट प्रदर्शनी लगायी जानी है. इवीएम व वीवीपैट प्रदर्शनी दो माध्यम (मोबाइल वैन व इवीएम प्रदर्शनी) से होगी. इसके अलावे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एफएलसी वेयरहाउस खोला गया तथा पांच प्रतिशत इवीएम को डेमॉन्स्ट्रेशन के लिए निकाला गया. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है