वरीय संवाददाता , जमशेदपुर टाटा कमिंस में 13 सितंबर को बोनस वार्ता होने की संभावना है. प्रबंधन ने यूनियन को बैलेंस सीट उपलब्ध करा दिया है. यहां सालाना बोनस का 2026 तक के लिए फॉर्मूला तय है. बोनस फॉर्मूले में उत्पादन नौ, लाभ आठ और बीआइएस में तीन प्वाइंट निर्धारित है. जिसमें 1.5 प्रतिशत फिक्स है. कंपनी ने तीनों यूनिट के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक लाख 66 हजार 501 इंजन बनाने, जबकि 596 करोड़ मुनाफा का लक्ष्य तय किया है. कंपनी की तीनों यूनिट ने लक्ष्य से अधिक एक लाख 68 हजार 6 इंजन का निर्माण किया. जमशेदपुर यूनिट 1 लाख 5 हजार 677, जबकि पुणे स्थित टीसीपीएल-2 ने 48 हजार 132 तथा टीसीपीएल-3 ने 14 हजार 197 इंजन का निर्माण किया है. इसलिए उत्पादन लक्ष्य पूरा होने पर 9 प्रतिशत, मुनाफा पर 8 प्रतिशत तय है. जबकि बीआइएस में तीन प्वाइंट निर्धारित है. जिसमें 1.5 प्रतिशत फिक्स है. ऐसे में टाटा कमिंस के कर्मचारियों को इस बार 20 प्रतिशत बोनस मिलने की संभावना बढ़ गयी है.””””
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है