15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. ब्याहुत कलवार समाज ने भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना की

ब्याहुत कलवार समाज के लोग धूम धाम से भगवान श्री बलभद्र की पूजा अर्चना की. बोर्डर क्षेत्र के लोगों ने इस महा पूजा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

Madhubani News. जयनगर. ब्याहुत कलवार समाज के लोग धूम धाम से अपने कुलदेवता भगवान श्री बलभद्र की पूजा अर्चना की. बोर्डर क्षेत्र के ब्याहुत कलवार समाज के लोगों ने इस महा पूजा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. धर्मेंद्र कुमार गुड्डू ने कहा कि भगवान बलभद्र का मुख्य अस्त्र हल एवं मूसल है. ऐसे में इनका पूजा कृषक समाज के लिए अहम हो जाता है. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजाद भारत में कलवार समाज ने जयनगर बोर्डर पर अपने कुल देवता भगवान श्री बलभद्र का महा पूजा, आरती ,महा भंडारा एवं शोभा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें ब्याहुत कलवार समाज के अलावे अन्य समाज के लोग भी कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान श्री बलभद्र का दर्शन एवं पूजा अर्चना की. वक्ताओं ने ब्याहुत कलवार समाज को एकता के एक सूत्र में बंधने पर बल दिया. धर्मेंद्र कुमार गुड्डू, सुरेश प्रसाद, संजीव कुमार छोटू, अजय प्रसाद, अवध किशोर साह, गोपाल साह, विनोद साह, योगेंद्र साह, श्री नारायण साह, छठी लाल साह, अच्छे लाल प्रसाद, शंभु साह, जनार्दन साह, कृष्ण कांत साह, चंदन कुमार, संतोष साह, रमेश कुमार, जितेंद्र प्रसाद, विजय साह, राजेश साह, मुन्ना साह ने भी भगवान बलभद्र के जीवनी पर प्रकाश डाला. महा पूजा शुरू होने से पूर्व शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा जयनगर शहर स्थित मारवाड़ी विवाह भवन से प्रस्थान कर शहर के मेन रोड होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. महिला श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर कलश शोभा यात्रा में भाग लिया. महिला एवं पुरुष श्रद्धालु अपने अपने हाथों में ध्वज लिए भगवान श्री बलभद्र का जयकारा लगाते रहे. भगवान श्री बलभद्र का महा आरती शाम में शुरू हुई. कार्यक्रम में जयनगर और आस-पास गावों एवं पड़ोसी राष्ट्र जनकपुर धाम नेपाल, सिरहा, बासोपट्टी, कलुआही, गोबराही, देवधा, वीरपुर, महिनाथपुर, माल टोल, दुहबी, डीहटोल, बरदेपुर समेत अन्य गावों एवं नेपाल के ब्याहुत कलवार समुदाय के लोग पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें