मोतिहारी. शहर स्थित राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय में बुधवार को मोतिहारी विधानसभा के पार्टी स्तरीय पंचायत अध्यक्ष की समीक्षा बैठक सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ. बैठक की अध्यक्षता मोतिहारी प्रखंड के राजद अध्यक्ष कृष्णा दास व मंच संचालन जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव सुरेश साहनी ने किया. इस अवसर पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के तस्वीर लगी घड़ी का वितरण किया गया. बैठक में मोतिहारी विधानसभा के प्रखंड अध्यक्ष के साथ सभी पंचायत अध्यक्ष पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने मिशन 2025 में होने वाले विधानसभा में तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनने का संकल्प लिया. नगर निगम मोतिहारी की मेयर प्रीति कुमारी ने कहा कि पंचायत अध्यक्ष पार्टी को जमीन स्तर पर मजबूत करते हैं. ऐसे में पंचायत अध्यक्ष अपने-अपने पंचायत में जाकर बूथ स्तर को मजबूत करें और 17 महीना में नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के उपलब्धियां की चर्चा आमलोगों के बीच करे. कहा कि लोगों को बताना है कि किस तरह 2019 में धोखा कर एनडीए सरकार सत्ता में आयी है. इस अवसर पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय निराला ने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर लोगों को इसके फायदे नुकसान के बारे में बताना है. मौके पर ओमप्रकाश साहनी,संजय निराला, युवा राजद अध्यक्ष नुरुल हुदा अंसारी, मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, पूनम देवी, लाल बाबू खान, मनोज यादव, गणेश माझी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है