रमकंडा प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के मैदान में मंगलवार को खेलो झारखंड के तहत प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें खो-खो ,कबड्डी, गोला फेंक व लंबी दौड़ जैसी प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में अंडर-19, अंडर 17 व अंडर 14 युवक एवं युवतियों ने भाग लिया. इससे पहले खेल की शुरुआत रमकंडा बीडीओ अनिल रविदास, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजकिशोर यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष श्रवण प्रसाद कमलापुरी व लेखापाल मानिकचंद गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ अनिल रविदास ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों की छुपी प्रतिभा निखरती है. लेखापाल मानिकचंद गुप्ता ने कहा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इधर सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने शील्ड व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है