19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागर बगीचा के पास से कट्टा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार, बोलेरो जब्त

तीनों आरोपित चरपोखरी थाना के बरडीहा गांव के हैं निवासी

आरा-तरारी.

प्रखंड अंतर्गत सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर बगीचा के समीप बुधवार को पुलिस ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहे तीन संदिग्ध युवकों को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली कि नोनाडीह- बागर पथ पर सुनसान जगह भकुराही बागर बगीचा के समीप बोलेरो लगाकर तीन युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. सिकरहटा थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम बागर बगीचा के समीप पहुंची, तो देखा कि लाल रंग की बोलेरो खड़ी है, जिसमें तीन युवक बैठे हुए हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर एक कट्टा, तीन मोबाइल, बोलेरो के साथ तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में अमित कुमार पिता- सुशील राय, मनीष कुमार- पिता प्रदुमन राय और संतन कुमार पिता- कमला राय सभी चरपोखरी थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव के निवासी बताये जाते हैं.

आरोपितों के मोबाइल से कई सुराग मिलने की संभावना : इस संबंध में एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिकरहटा थाना क्षेत्र में अपराधी कोई बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले हैं. सिकरहटा पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी गयी. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि कोई बड़ी घटना करने से पूर्व ही तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और मोबाइल के वेरीफिकेशन से कई सुराग मिलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें