15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाथरूम में खिड़की के ग्रिल से फांसी लगाकर बीएसएपी के जवान ने की आत्महत्या

स्थानीय बीएसएपी-4 में बुधवार को अहले सुबह एक व्यक्ति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की खबर से हड़कंप मच गया.

डुमरांव.

स्थानीय बीएसएपी-4 में बुधवार को अहले सुबह एक व्यक्ति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की खबर से हड़कंप मच गया. उक्त सूचना पर बक्सर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया गया. मृतक व्यक्ति अजय कुमार राय पिता इंदूशेखर प्रसाद, मटिहानि, थाना सिमरी बख्तियारपुर, जिला सहरसा के रहने वाले थे, जो वर्तमान में बीएसएपी-04 में सिपाही के पद पर प्रतिनियुक्त थे. उक्त घटना की सूचना मृतक के परिजन को दे दी गयी है. मृतक बाथरूम में खिड़की के ग्रिल से फांसी लगाये हुए थे. शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद कैंप कमांडेंट अजय कुमार पाण्डेय ने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, संजीत शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे. डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी भी घटना स्थल पर पहुंचे थे. खबर लिखे जाने तक परिजन नहीं पहुंचे थे. बंद कमरे से दुर्गंध आने पर अन्य जवान ने अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी. तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. बता दें बीएसएपी-4 परिसर में इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं. इसी वर्ष 25 फरवरी को भी सहरसा के रहने वाले गोपाल कृष्ण सिंह का शव बैरक के पास लटका मिला था. जून 2022 को बीएसएपी-4 के एक जवान गया निवासी भोला प्रजापति का शव डुमरांव स्थित ट्रेनिंग सेंटर में मिला था. 2023 में कैमूर जिला के भभुआ निवासी एसआई शंकर राम की भी मौत इसी परिसर में संदिग्ध हालात में हुई थी. जानकारी के अनुसार जवान कुछ दिन पहले गांव में छुट्टी से लौटा था. 2008 बैच का सिपाही था. डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा दिया गया. उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या लग रहा है. आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहां जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें