बगोदर प्रखंड के मुंडरो में हाथी ने मंगलवार की रात एक बार फिर दस्तक दिया है. झुंड से बिछड़े हाथी ने गम्हरिया व बखरीडीह में किसानों की मकई और हल्दी फसलों को नष्ट कर दिया है. गम्हरिया के बीरेंद्र मंडल की राशन की दुकानों को लगातार तीसरी बार क्षतिग्रस्त कर दिया. दुकान की दीवार तोड़ने खाने- पीने का सामान बर्बाद हो गया. हाथी ने बखरीडीह में सुनील महतो, कारू महतो, रेशो महतो, बालेश्वर महतो, विसुन महतो, दुलारी मंडल के खेतों में लगी फसलों को रौंद दिया. हाथी के गांव में घुसने की सूचना ग्रामीण ने देर रात वन विभाग को सूचना दी और अपने स्तर से पटाखे फोड़, डुगडुगी बजा व मशाल जला कर हाथी को खदेड़ा. इसके बाद भी बुधवार की सुबह हाथी को मुंडरो तालाब में को देखा गया. हाथी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. तालाब से निकलने के बाद पुनः हाथी गांव के गांव में घुसने की आशंका पर ग्रामीणों ने ही उसे खदेड़ा है. बाद में वन विभाग ने नुकसान का जायजा लिया. सूचना पर जेबीकेएसएस के सचिव सोहन लाल महतो ने भी गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड से बिछड़े हाथी ने तीसरी बार बीरेंद्र मंडल की राशन की दुकान को क्षतिग्रस्त किया है. हाथी इस वर्ष चौथी बार गांव पहुंचा और फसलों को नुकसान पहुंचाया. पूर्व में हुए नुकसान का मुआवजा भी वन विभाग से नहीं मिला है. हाथी अभी भी मुंडरो क्षेत्र में डेरा जमाये हुए है. इससे किसानों में भय बना हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है