मेहरमा. प्रखंड के लकड़मारा, ढोढ़ा व बिसनपुर गांव के डायरिया पीड़ित मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में इलाज चल रहा है. बुधवार को दस डायरिया पीड़ित को छोड़कर सभी मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. बतादें कि सोमवार की देर शाम व देर रात लकड़मारा पंचायत के लकड़मारा हरिजन टोला, ढोढ़ा पंचायत के ढोढ़ा व रूपानदे और तुलाराम भुस्का पंचायत के बिसनपुर गांव में डायरिया फैलने से बिसनपुर गांव के सविंद्र कुंवर की पत्नी नेहा देवी व लकड़मारा के गोविंद रिख्यासन की पांच वर्षीय पुत्री मोनम कुमारी की मौत हो गयी थी. इसके अलावा तीनों गांव में 26 लोग डायरिया से पीड़ित थे. सभी डायरिया पीड़ित का इलाज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिन्हा की देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में किया जा रहा था. बुधवार को सभी डायरिया पीड़ित मरीज की स्थिति को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दस बुजुर्ग पीड़ित को छोड़ सभी को डिस्चार्ज कर दिया. वहीं, सभी डायरिया से पीड़ित गांव में मेडिकल टीम की ओर से गंदगी के जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. इसके अलावा दवाई व ओआरएस का घर-घर में वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है