पथरगामा. संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने बुधवार को गोड्डा विधानसभा अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान पथरगामा बीडीओ सह एइआरओ अमल जी उपस्थित रहे. वहीं, आयुक्त ने पथरगामा के आदर्श राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय बालक परिसर स्थित मतदान केंद्र संख्या 161, 162, 163 के अलावा मतदान केंद्र संख्या 154 का भौतिक रूप से जायजा लिया. आयुक्त ने मतदान केंद्र पर एएमएफ के साथ एनरोलमेंट बढ़ाने का निर्देश बीएलओ को दिया. उन्होंने बूथों तक पहुंचने वाले रास्ते, मतदान केंद्र के भवन की स्थिति, बिजली, पानी की सुविधाओं के साथ रैंप का भी अवलोकन किया. आयुक्त ने चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष के वृद्ध मतदाताओं के लिए समुचित व्यवस्था बहाल किए जाने के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर बीएलओ उमा देवी, सुनीता कुमारी, बबीता कुमारी, पिंकी कुमारी के अलावा विनोद यादव, अवनी भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है