जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अगहरा गांव में बुधवार को पड़ोसियों ने मोबाइल दुकानदार दो भाइयों को पीट कर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल लाया. घायल आगहरा गांव निवासी अजय कुमार तथा सुमित कुमार ने बताया कि मेरे पड़ोसी पंकज कुमार ने एक मोबाइल रिपेयर करने के लिए दिया था. मोबाइल रिपेयर कर उसे दे दिया गया. दो दिन बाद फिर से उसका मोबाइल बिगड़ गया. इस बात को लेकर पंकज कुमार और बिट्टू कुमार दुकान पर आकर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर दुकान में घुसकर मारपीट करने लगा, जिससे हम दोनों भाई घायल हो गये. घायल ने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बाइक को साइड करने में देरी होने पर युवक को पीटा, घायल
झाझा. गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान मंगलवार की देर संध्या एक बाइक सवार को गाड़ी साइड करने में देरी होने पर जुलूस में शामिल तीन युवकों ने पीट कर घायल कर दिया. इसे लेकर शहर के हेलाजोत चरघरा निवासी सुधीर पासवान के पुत्र मनीष कुमार ने थाने में आवेदन दिा है. इसमें बताया कि मंगलवार की देर रात दवा लाने के लिए अपनी बाइक से बाजार जा रहा था. इसी दौरान चरघरा भलुआ निवासी बजरंगी कुमार, सुमन कुमार, नितीश कुमार भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने जा रहा था. मैंने अपनी बाइक को साईड करने में थोड़ी देर कर दी, तो उनलोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए जान मारने की धमकी भी दी. इसे लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक के आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है