16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में डेंगू महामारी के बीच सड़कों पर बह रहा नालों का पानी, बजबजा रही गंदगी

मकससपुर काली स्थान निवासी संभावित डेंगू पीड़ित महिला की मौत हो गयी है, वहां की सड़कों की स्थिति नारकीय है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. एक ओर डेंगू मुंगेर में महामारी का रूप धारण कर रही और उससे मुकाबला को लेकर नगर निगम प्रशासन अपनी तैयारियों का दंभ भर रही है. वहीं दूसरी ओर कई मुहल्लों में नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है. जिस मकससपुर काली स्थान निवासी संभावित डेंगू पीड़ित महिला की मौत हो गयी है, वहां की सड़कों की स्थिति नारकीय है. हाल यह है कि बदहाल नालों के कारण अधिकांश मुहल्लों में नालों का पानी सड़कों पर बह रही है. जो डेंगू महामारी को बढ़ावा दे रही है. बुधवार को प्रभात खबर की टीम ने कुछ ऐसे मुहल्लों का निरीक्षण किया, जहां के लोग नालों का पानी सड़कों पर बहने से डेंगू महामारी से मानसिक परेशानियों से जूझ रहा है.

मकससपुर तेल गोदाम

मकससपुर तेल गोदाम वाला मुख्य मार्ग सड़कों पर जमे नालों के पानी से बजबजा रही है. यह मार्ग मकससपुर मोड़ से सीधे कासिम बाजार थाना तक जाती है. जो हजारों लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है. मकससपुर तेल गोदाम के समीप 200 मीटर सड़क पर नालों का पानी जमा है. कीचड़युक्त टूटी सड़क और बजबजा रही नालियों की पानी ने राहगीरों को परेशान कर दिया है. इतना ही नहीं इसके जद में आने वाले स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहां के लोग डेंगू महामारी फैलने की आंशका से डरे-सहमे हैं और निगम प्रशासन को कोस रहें है. सड़क के किनारे के नालों की उड़ाही नहीं होने से नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है.

मकससपुर कब्रिस्तान

मकससपुर मोड़ तेल गोदाम मुख्य सड़क में एक कब्रिस्तान है. जहां पर नालों की उड़ाही नहीं होने के कारण नालों की बजबजाती पानी सड़कों पर आ गयी है. वहां पर पर्याप्त मात्रा में गंदगी है. हाल यह है कि उस होकर गुजरने वालों को नाकों पर रूमाल रख कर गुजरना पड़ता है. क्योंकि उससे उठ रही बदबू को राहगीर बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां आस-पास रहने वाले लोगों स्थानीय लोगों का हाल क्या होगा, लेकिन डेंगू के बढ़ते मामलों को देखने के बाद भी नगर निगम प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रही है.

मकससपुर काली स्थान

मकससपुर काली स्थान मार्ग जलजमाव की समस्या से लंबे समय से जूझ रहा है. यह वहीं मुहल्ला है, जहां पर चुनाव के समय मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह वहां प्रचार में गये थे. जहां पर उन्हें मुहल्ले वालों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. मुहल्लेवालों ने सांसद को खूब-खरी खोटी सुनाई थी. इतना ही नहीं दो दिन पूर्व इसी मुहल्ले के निवासी भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की पत्नी का निधन हो गया. जो संभावित डेंगू पीड़ित थी. उसकी मौत के बाद भी निगम प्रशासन नहीं चेती और आज भी सड़कों पर ही नालों का पानी बह रहा है. नालों का पानी सड़कों पर जमा होने से वहां कीचड़ बन गया है. इस कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि स्थानीय लोग महिला की मौत के बाद पूरी तरह से डेंगू महामारी से दहशत में आ गये है.

पूरानीगंज मार्ग

पूरानीगंज मार्ग में भी नालों का पानी सड़कों पर बह रही है. उल्टे नालों की उड़ाही नहीं होने से नालों का पानी भी कहीं-कहीं से उपट कर सड़क पर आ जाती है. बारिश और नालों के पानी का मिश्रण से यहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न रहती है. मार्ग कीचड़मय हो गया है. इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. जबकि स्थानीय लोगों को डेंगूू का डर सता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें