शिवहर. नवपदस्थापित डीएम विवेक रंजन मैत्रेय व एसपी अनंत कुमार राय ने बुधवार को बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम महादेव मंदिर पहुंचकर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया. उन्होंने मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के तर्ज पर चल रहे विकासात्मक निर्माण को देखकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम व एसपी ने पिपराही प्रखंड कार्यालय, थाना व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम ने प्रखंड कार्यालय में फैली गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने पिपराही बीडीओ को नियमित रूप से कार्यालय की साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया. डीएम ने आमजनों के लिए पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, बैठने की व्यवस्था व वेटिंग रूम निर्धारित करने का निर्देश दिया है. वहीं, पिपराही बीडीओ को जर्ज़र सड़क की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. डीएम ने प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट पर जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों के नाम एवं दूरभाष सांख्य लिखवाने, विजिलेंस टीम/एंटी करप्शन ब्यूरो का दूरभाष संख्या अंकित करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने पिपराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण उन्होंने सभी वार्डों की जांच की. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वेटिंग रूम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीएम ने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी मरीज या उनके परिजनों को जमीन पर बैठना ना पड़े. प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी को परिसर की साफ-सफाई कराने, पेयजल की व्यवस्था एवं शौचालय की साफ- सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर मरीजों को सभी स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने पिपराही थाना का भी औचक निरीक्षण किया. मौके पर डीपीआरओ आफताब करीम समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है