-अगले वर्ष मार्च तक के लिए पहली से आठवीं कक्षा के लिए विषय वार जारी किया गया कैलेंडर-शिक्षा विभाग के आदेश पर महीनावार कोर्स का किया गया है निर्धारण, स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
मुजफ्फरपुर.
अब सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं कानून का पाठ पढ़ेंगे. भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद से कुछ प्रमुख कानून को आरंभिक कक्षाओं से ही स्टूडेंट्स को बताया जायेगा. छात्र अपने अधिकार को लेकर जागरूक हो सकें, इसको लेकर नया प्रावधान किया गया है. आठवीं कक्षा में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक जीवन के कोर्स में कानून की समझ को जोड़ा गया है. इसके साथ ही न्यायपालिका की जानकारी भी स्टूडेंट्स को दी जायेगी. सड़क सुरक्षा, आंकड़ों का निरूपन से लेकर अन्य कई पाठ को हमारी दुनिया में शामिल किया गया है. इसी प्रकार सातवीं कक्षा में मीडिया व लोकतंत्र, विज्ञापन की समझ, समानता के लिए महिला संघर्ष जैसे पाठ को जोड़ा गया है. छठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स लेन-देन का बदलता स्वरूप, डिजिटल ट्रांजेक्शन पर अध्ययन करेंगे. शहरी जीवन यापन के स्वरूप को भी कोर्स का हिस्सा बनाया गया है.रिवीजन व दिनचर्या पर भी जोर
प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के माध्यम से शिक्षा विभाग ने विभिन्न कक्षाओं में स्टूडेंट्स को रिवीजन व दिनचर्या लेखन पर भी विशेष फोकस किया है. इससे शिक्षक यह भी जान पाएंगे कि छात्र की दिनभर की गतिविधियां क्या रहीं. इसपर अभिभावक का हस्ताक्षर भी करवा कर लाना है, ताकि बच्चे सही-सही दिनचर्या को लिखकर ला सकें. पहली से आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए सितंबर से मार्च तक का पूरा शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है