कोलकाता.
स्वामी विवेकानंद ने 11 सितंबर, 1893 को अमेरिका के शिकागो शहर में अपना ऐतिहासिक भाषण दिया था. इसकी याद में बुधवार को शिमला स्ट्रीट से विवेक जागरण यात्रा निकाली गयी. टूटे हाथ पर प्लास्टर के साथ फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इस कार्यक्रम में शामिल हुए. बुधवार शाम हेदुआ स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास से यह यात्रा शुरू हुई, जो श्यामबाजार पांच माथा मोड़ स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के पास जाकर खत्म हुई. इस जुलूस में मिथुन को शामिल होने के लिए बर्दवान विश्वविद्यालय के पूर्व उपाचार्य स्मृति कुमार सरकार ने आमंत्रित किया था. उनके आह्वान पर ”अभया” को न्याय दिलाने के लिए वह जागरण यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. संवाददाताओं द्वारा सवाल पूछे जाने पर मिथुन ने कहा कि यहां वह कुछ नहीं कहेंगे. यदि उन्होंने कोई बात की, तो लोग यही समझेंगे कि भाजपा नेता बोल रहा है. इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, इसलिए वह कुछ नहीं कहना चाहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है