कोलकाता. सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट से एक समुदाय के लोगों की भावना आहत करने के आरोप में गार्डेनरीच थाने की पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता नाजिया इलाही खान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ नौ सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में आरोप लगाया गया कि इलाही ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो व अपने इंटरव्यू पोस्ट किये, जिससे एक समुदाय के लोगों की भावना को ठेस पहुंची है. पुलिस की ओर से बताया गया कि मामले की जांच के तहत नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया. आरोप है कि सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट करना जारी रखा. बुधवार को इलाही को उनके बागुईहाटी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है