कल्याणी. नदिया जिला के माजदिया की एक गृहिणी पापिया कर ने 15,000 से अधिक पेन का उपयोग कर एक फैंसी दुर्गा प्रतिमा बनायी है. मूर्ति के आभूषण सहित अन्य जीचें भी कलम से ही बनायी गयी हैं. इस रचनात्मक पहल के जरिये वह आर जी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ एक मूक प्रतीकात्मक संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कलम से राक्षस वध का प्रतीकात्मक त्रिशूल भी बनाया और बताया कि शिक्षा का प्रकाश इन राक्षसों का दमन कर सकता है. यह अभिनव दुर्गा प्रतिमा समाज में शिक्षा और न्याय के प्रति उनके गहरे विश्वास को दर्शाती है. उनके अनुसार, कलम, शक्ति का प्रतीक है और इस प्रकार उन्होंने कलम की तुलना त्रिशूल से करते हुए समाज के झूठ के खिलाफ आवाज उठायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है