130 स्कूल के 1400 एथलीट ले रहे हिस्सा भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने युवा एथलीटों का बढ़ाया उत्साह मेसरा. विकास विद्यालय नेवरी में बुधवार से सीबीएसइ क्लस्टर-3 एथलेटिक्स मीट शुरू हुई. 14 सितंबर तक चलनेवाली प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे, विशिष्ट अतिथि डॉ विजय कुमार मिश्रा (भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल) ने किया. प्रतियोगिता में 130 स्कूलों के 1400 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन मुख्य एथलेटिक स्पर्धाओं में 1500 मीटर, 100 मीटर, 400 मीटर, लांग जंप, शॉटपुट (4 किग्रा और 5 किग्रा) और डिस्कस थ्रो (1 किग्रा) के इवेंट हुए. इस अवसर पर विकास विद्यालय के प्राचार्य पीएस कालरा, झारखंड एथलेटिक्स संघ के सीडी सिंह, एसके पांडे, अनवर हुसैन समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है