रांची. सीआइडी के अधीन कार्यरत साइबर थाना रांची की पुलिस ने हजारीबाग में छापेमारी कर प्रदीप कुमार महतो (31) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस पर सीसीएल के पूर्व अफसर के खाते से 26.13 लाख रुपये साइबर फ्रॉड करने का आरोप है. आरोपी की गिरफ्तारी हजारीबाग से की गयी और यह मूल रूप से रामगढ़ जिले के पुंडी का रहनेवाला है. लेकिन वर्तमान में हजारीबाग जिले के कोर्रा स्थित आनंदपुरी इलाके में रहता था. सीआइडी के अधिकारियों के अनुसार मामले में 10 जून 2024 को ठगी के शिकार व्यक्ति की शिकायत पर साइबर थाना में केस दर्ज हुआ था.
मोबाइल नंबर पोर्ट करा कर की ठगी
इस मामले में आरोपी ने शिकायतकर्ता के खाते में पंजीकृत जियो के मोबाइल नंबर को एयरटेल में पोर्ट कराकर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ठगी की थी. ऐसा इसलिए किया गया कि बैंक से राशि निकासी से जुड़े मैसेज आरोपी के पास आयें और घटना की जानकारी शिकायतकर्ता को नहीं मिले. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल, एक सिम कार्ड, पांच एटीएम, तीन पासबुक, दो पैनकार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किये गये हैं. आरोपी ने शिकायतकर्ता के खाते से रुपये गुजरात के दो बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया था. इसके बाद पैसे को अपने खाते में वापस मंगवा लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है