संवाददाता, पटना : पटना सिविल कोर्ट हाजत के समीप में कोल्डड्रिंक में शराब मिला कर किसी कैदी को पिलाने जा रहे व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. यह मामला मंगलवार का है. पकड़े गये व्यक्ति का नाम हिमांशु कुमार सिंह है और वह मूल रूप से वाराणसी शहर के लंका मुहल्ला का रहने वाला है. इसने अपने आप को शास्त्रीनगर थाने के शिवपुरी रोड नंबर 1बी में रहने वाले विमल कुमार पांडेय का रिश्तेदार बताया है. इसने कोल्डड्रिंक की बोतल को थोड़ा खाली कर दिया था और उसमें शराब मिला दी थी. इसके बाद वह हाजत से होते हुए कोर्ट की ओर जा रहा था. कोर्ट में किसी बंदी को पेशी के लिए ले जाया गया था और यह उसे रास्ते में ही शराब पिलाने के फिराक में था. इस दौरान हाजत की सुरक्षा में रहे सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ, तो उसे रोका गया. लेकिन वह भागने लगा. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ हो गयी. इसके बाद बोतल की जांच की गयी, तो उसका सील टूटा हुआ था और शराब जैसी गंध आ रही थी. हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि वह किस बंदी को पिलाने जा रहा था. इसके बाद उसे पकड़ कर पीरबहोर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जांच में शराब की हुई पुष्टि : थाने में बोतल में रहे द्रव्य की जांच की गयी, तो उसमें शराब होने की पुष्टि हो गयी. इसके बाद हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ में सिविल कोर्ट हाजत सुरक्षा में तैनात अवर निरीक्षक माणिक चंद्र दास के बयान पर उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. इसके बाद बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने जब हिमांशु से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह वाराणसी से ही शराब लेकर पटना आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है