बिक्रम. बुधवार को बाजार स्थित पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी कार्यालय का निरीक्षण 26 बिहार बटालियन के सेना मेडल कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरकमल अटवाल ने किया. प्राचार्य डॉ प्रभा कुमारी ने उनका स्वागत किया. कमांडिंग ऑफिसर ने सर्वप्रथम एनसीसी कार्यालय का निरीक्षण किया व प्रसन्नता जाहिर करते हुए एनसीसी पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह को जरूररी निर्देश दिये. इसके बाद एनसीसी कैडेट्स व छात्र छात्राओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कर्तव्य का पाठ पढ़ाया व सेना की गरिमा, देशभक्ति व अनुशासन पर चर्चा की. कर्नल ने शिक्षक शिक्षिकाओं से चर्चा करते हुए सेना का इतिहास बताते हुए बच्चों को सेना में जाने के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया. मौके पर जेसीओ रमेश सिंह यादव, हवलदार मनीष, हवलदार मनोज कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है