संवाददाता, पटना : साइबर शातिरों ने 10 लोगों से 17 लाख रुपये से अधिक का साइबर फ्रॉड किया है. दानापुर की पूजा कुमारी के मोबाइल पर साइबर शातिर ने एक लिंक भेजा, जिस क्लिक करते ही पूजा टेलीग्राम से जुड़ गयीं. इसके बाद ट्रेडिंग में निवेश का झांस देकर शातिरों ने धीरे-धीरे 6.49 लाख रुपये की ठगी कर ली. वहीं, बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर फुलवारीशरीफ के अनिल कुमार से 2.10 लाख रुपये की ठगी की है. इसी तरह दानापुर के दीपक कुमार से भी बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर 1.35 लाख रुपये ठग लिये. क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर तीन लोगों से ठगी : क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर तीन लोगों के खातों से शातिर ने निकासी कर ली. खाजेकलां के विक्की कुमार से क्रेडिट कार्ड के नाम पर एक लिंक भेजा और खाते से 85 हजार रुपये निकाल लिये. इसी तरह मेहंदीगंज के पुष्पेंद्र प्रियदर्शी से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर लिंक भेजा और खाते से 65,966 रुपये और आलमगंज के मुकेश कुमार अकेला से क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के नाम पर 97,769 रुपये की ठगी कर ली. वहीं बाइपास के मयोकेश नारायण ने मां को दिखाने के लिए डॉक्टर का नंबर जस्ट डायल पर लगाया था. इसके बाद शातिर ने फोन किया और 10 रुपये का भेजने को कहा. इसके बाद ओटीपी लेकर 79,998 रुपये खाते से निकाल लिये. वहीं आनंदपुरी की रजनी कुमारी से गैस कनेक्शन रिचार्ज के नाम पर गेल के अधिकारी बन कर 1.30 लाख रुपये की ठगी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है