19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : केके सिंह सिजुआ व तुनेश्वर पासवान बने बस्ताकोला एरिया के एजीएम

dhanbad news : बीसीसीएल में माइनिंग व एक्सकैवेशन डिपार्टमेंट के 16 अधिकारियों का तबादला किया गया है.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर माइनिंग व एक्सकैवेशन डिपार्टमेंट के 16 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें 13 माइनिंग व तीन एक्सकैवेशन डिपार्टमेंट के अधिकारी शामिल हैं. इस संबंध में बीसीसीएल अधिकारी स्थापना विभाग के प्रबंधक (कार्मिक) अभिषेक कुमार के हस्ताक्षर बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक माइनिंग संभाग के तीन जीएम, 7 चीफ मैनेजर, दो सीनियर मैनेजर व एक मैनेजर स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है, जबकि एक्सकैवेशन डिपार्टमेंट से एक-एक चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर का तबादला किया गया है. तबादला किये गये अधिकारियों को 17 सितंबर तक नये स्थान पर योगदान देने को कहा गया है. अन्यथा 18 सितंबर से वे स्वत: विरमित समझे जायेंगे.

बदले गये एजीएम, पीओ व कई मैनेजर :

तबादला सूची के मुताबिक सेंद्रा बांसजोड़ा व निचितपुर के प्रोजेक्ट ऑफिसर (पीओ) सह जीएम किशोर कुमार सिंह को सिजुआ एरिया का एजीएम बनाया गया है, जबकि कुसुंडा एरिया में पदस्थापित जीएम तुनेश्वर पासवान को बस्ताकोला एरिया का एजीएम बनाया गया है. वहीं एजीएम पीबी एरिया सह पीबी प्रोजेक्ट के पीओ एमडी हफिजुल कुरैशी को कुसुंडा एरिया के एजीएम की जिम्मेदारी दी गयी है. चीफ मैनेजर (माइनिंग) सह लोदना एरिया के एजीएम सहदेव मांझी को बस्ताकोला एरिया का एरिया सेफ्टी मैनेजर व बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन सेफ्टी एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट में पदस्थापित चीफ मैनेजर (माइनिंग) अनिल कुमार वर्मा को पीबी एरिया का एजीएम बनाया गया है. पीबी एरिया में पदस्थापित चीफ मैनेजर (माइनिंग) आरके शर्मा को पीबी प्रोजेक्ट का पीओ, ब्लॉक-टू एबीओसीपी के मैनेजर कमलाकांत दुबे को पीओ जोगीडीह कोलियरी, गोविंदपुर, बस्ताकोला एरिया के एरिया सेफ्टी मैनेजर मंतोष कुंडू को सेद्रा-बांसजोड़ा व निचितपुर कोलियरी का पीओ बनाया गया है. एजीएम बस्ताकोला एरिया परवेज आलम को एजीएम लोदना एरिया व ब्लॉक-टू एरिया में पदस्थापित चीफ मैनेजर (माइनिंग) रणविजय सिंह को ब्लॉक-टू एरिया के एबी ओसीपी का पीओ बनाया गया है. कनकनी कोलियरी के मैनेजर गोपाल जी को कुसुंडा एरिया के जीकेकेसी का पीओ, बरोरा एरिया में पदस्थापित सीनियर मैनेजर विजय कुमार सिंह को मैनेजर दामोदा कोलियरी, एबी ओसीपी, ब्लॉक-टू में पदस्थापित चीफ मैनेजर(एक्सकैवेशन) प्रणव कुमार बेरा का तबादला सीवी एरिया, एबी ओसीपी ब्लॉक-टू एरिया में पदस्थापित सीनियर मैनेजर (एक्सकैवेशन) निशांत कुमार श्रीवास्तव का लोदना एरिया व एबीओसीपी ब्लॉक-टू एरिया में पदस्थापित असिस्टेंट मैनेजर (एक्सकैवेशन) मोहम्मद हैदर का तबादला सीबी एरिया में कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें