23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Doctor Murder Case : राज्य सरकार ने फिर जूनियर डाॅक्टर को लिखा पत्र,ममता बनर्जी संग बैठक के लिये किया आमंत्रित

Kolkata Doctor Murder Case : जूनियर डाॅक्टरों को आज शाम 5 बजे बैठक के लिए नबन्ना बुलाया है. इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित रहेंगी.

Kolkata Doctor Murder Case : पश्चिम बंगाल में नबान्न ने स्वास्थ्य भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को गुरुवार शाम पांच बजे बैठक के लिए बुलाया है. मुख्य सचिव ने फिर जूनियर डाॅक्टरों को पत्र लिखा है. जूनियर डाॅक्टरों को बताया गया कि बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी शामिल होंगी. लेकिन इस बैठक का सीधा प्रसारण नहीं किया जाएगा. मीटिंग रिकॉर्ड की जाएगी. यानी आंदोलनकारियों ने जो दो मुख्य शर्तें दी थीं, वे पूरी नहीं हो पा रही हैं. नबन्ना के पत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला दिया गया है.

राज्य सरकार आपके साथ बैठक करने के लिये तैयार

राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने गुरुवार को प्रदर्शनकारियों को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने लिखा, कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था के समुचित प्रबंधन के लिए सरकार आपके साथ बैठक करने को तैयार है. लेकिन इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए. जैसा कि आप जानते हैं, मुख्यमंत्री पिछले दो दिनों से आपके प्रतिनिधियों से मिलने के लिए नबन्ना में इंतजार कर रही हैं.हम चर्चा करना चाहते हैं.

Also read : Kolkata Doctor Murder Case : जूनियर डाॅक्टरों के साथ आज शाम बैठक कर सकती हैं ममता बनर्जी

क्या कहा गया है पत्र में

  • आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों को गुरुवार शाम पांच बजे बैठक के लिए बुलाया जा रहा है. बैठक नबान्न कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी.
  • निष्पक्ष चर्चा के लिए आंदोलनकारियों के 15 प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे.
  • नबान्न की बैठक का सीधा प्रसारण नहीं किया जाएगा. लेकिन इसे स्पष्टता के लिए रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसमें डॉक्टरों का मकसद भी सफल होगा और पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता भी बनी रहेगी. बैठक में जो भी चर्चा होगी उसे रिकार्ड किया जाएगा.

प्रतिनिधियों के नाम ईमेल के जरिये सूचित करने का दिया गया निर्देश

मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों से सहयोग मांगा है. साथ ही उन्होंने पत्र में डॉक्टरों के 15 प्रतिनिधियों से शाम 4:45 बजे के भीतर नबान्न पहुंचने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधियों के नाम ईमेल के जरिये सूचित करने को कहा गया है.

Also read : सीएम ममता बनर्जी ने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा, लेकिन जवाहर सरकार फैसले पर अडिग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें