17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips: घर में कानखजूरा का निकलना सौभाग्य या दुर्भाग्य, जानें किस बात का है संकेत

Vastu Tips: कनखजूरा राहु का प्रतीक माना जाता है. इसलिए अगर यह कभी घर में निकल आए तो इसे मारें नहीं बल्कि घर के बाहर फेंक दें. क्योंकि कनखजूरे को मारने से कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर होती है.

Vastu Tips: कनखजूरा एक तरह का कीड़ा है जो बारिश के मौसम में ज्यादातर घरों में निकलता है. लेकिन कई घरों में यह किसी भी मौसम में निकल आता है. आमतौर पर लोग कनखजूरा देखकर डर जाते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार कनखजूरा सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत दे सकता है. आपको बता दें कि कनखजूरा राहु का प्रतीक माना जाता है. इसलिए अगर यह कभी घर में निकल आए तो इसे मारें नहीं बल्कि घर के बाहर फेंक दें. क्योंकि कनखजूरे को मारने से कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर होती है. जानिए घर में कनखजूरा देखना कैसे शुभ या अशुभ होता है.

इन जगहों पर दिखे कनखजूरा


वास्तु के अनुसार अगर घर के फर्श पर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखे तो समझ लें कि घर में वास्तु दोष है. ऐसे में इसे उठाकर घर के बाहर फेंक दें. अगर किचन में कनखजूरा दिखाई दे तो वहां का वास्तु खराब है. ऐसे में परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

also read: Beauty Hacks: चेहरे पर Vicks लगाने के चमत्कारी फायदे जान लें, हफ्तेभर में दिखेगा…

also read: Water Pot in Puja Room: पूजा रूम में जल का कलश…

राहु के कमजोर होने के संकेत

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर के मुख्य द्वार, शौचालय या सीढ़ियों की दहलीज पर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आपकी कुंडली में राहु कमजोर है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके सिर पर कनखजूरा चढ़ जाए तो इसे भी राहु के कमजोर होने का प्रतीक माना जाता है. आने वाले समय में आपको कोई बीमारी भी हो सकती है.

कनखजूरा देता है सौभाग्य का संकेत

वास्तु शास्त्र के अनुसार कनखजूरा दुर्भाग्य के साथ-साथ सौभाग्य का भी संकेत है. अगर आपके पूजा कक्ष में कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दे तो यह सौभाग्य का संकेत है.
अगर आपको अपने घर में कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दे और फिर अचानक गायब हो जाए तो समझ लीजिए कि आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होने वाला है.

also read: Chia Seeds Benefits: सुपरफूड है चिया सीड्स, ऐसे करें अपनी डाइट…

also read: Makeup Tips: प्राइमर लगाने से पहले करें ये काम, लंबे समय…

घर के मुख्य द्वार पर कनखजूरा दिखने का मतलब

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर के मुख्य द्वार से बाहर जाता हुआ कनखजूरा दिखे तो समझ लीजिए कि वह घर की सारी परेशानियां अपने साथ ले जा रहा है. वहीं अगर वह घर के अंदर आता हुआ दिखे तो समझ लीजिए कि वह घर में परेशानियां लेकर आ रहा है.

मृत कनखजूरा मिलने का मतलब

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर के फर्श पर मृत कनखजूरा मिले तो इसका मतलब है कि आपके घर में आने वाली कोई बड़ी विपत्ति टल गई है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें