14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल में भी पूरी नहीं हुई स्कूल के क्रीड़ा मैदान की मापी

बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला

भवानीपुर. बीते तीन साल से अंचल की ओर से अधूरी मापी को पूरा करने की बाट बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय देख रहा है. वर्ष 2001 में तीन दिन तक अंचल की ओर से मापी का कार्य चला. हालांकि मापी का कार्य पूरा नहीं हो पाया. इसके बाद फिर कभी अंचल ने मापी का संयोग ही नहीं बनाया. बीते 10 सितंबर को प्रधानाध्यापक ने मापी को पूर्ण करने की गुहार लगायी. प्रधानाध्यापक ललित कुमार साह ने बताया कि बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर के क्रीड़ा मैदान की मापी के लिए सीओ को बीते 10 सितंबर को आवेदन दिया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने बताया कि बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर के क्रीड़ा मैदान की अविलंब मापी करायी जाएगी. कोई भी हिस्सा अतिक्रमित पाया जायेगा, उसे तत्काल मुक्त कराया जाएगा. इधर, प्रधानाध्यापक ललित कुमार साह ने बताया कि अंचल कार्यालय ज्ञापन 1201 दिनांक 3 अगस्त 21 के आलोक में अनुमंडलस्तरीय अमीन प्रमोद उरांव के द्वारा 9 अगस्त 2021 एवं 11-12 अगस्त 2021 को विद्यालय के क्रीड़ा मैदान की मापी की गयी थी. तीन दिनों तक कीड़ा मैदान की जमीन के मापी के बाद यह कहा गया था कि अभी क्रीड़ा मैदान की जमीन की मापी पूर्ण नहीं हो पायी है. पुन: कार्यालय से अगली तिथि निर्धारित करने के पश्चात फिर से मापी की जायेगी. क्रीडा़ मैदान की मापी को लेकर पुनः 7 सितंबर 2021 को आवेदन दिया गया था. लेकिन आज तक इस संबंध में सकारात्मक पहल नहीं की गयी. क्रीड़ा मैदान के खतियानी रैयत में 7 एकड़ 37 डिसमिल जमीन है . खाता संख्या 220 खेसर 3104 रकवा 7.37 है. खाता संख्या 1289 रकवा 12.03 एकड़ एवं खाता नंबर 1289 रकवा 14.75 एकड़ कुल 26. 73 एकड़ जमीन जोत की है. इसकी भी मापी का अनुरोध किया था. इसके लिए पत्रांक 330 दिनांक 13 अप्रैल 2023 को आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया गया था. लेकिन आज तक विद्यालय के क्रीड़ा मैदान एवं जोत की जमीन पर किसी प्रकार की मापी नहीं हुई. पत्रांक 141 दिनांक 10 सितंबर 2024 को आवेदन देकर अंकित खाता खेसरा जमीन एवं क्रीड़ा मैदान की जमीन मापी कराकर सीमांकन करने की मांग की है. फोटो – 12 पूर्णिया 7- बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय का क्रीड़ा मैदान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें