Vande Bharat Express: 15 सितंबर को 16 कोच वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन गया रेलवे स्टेशन स्थित छह नंबर प्लेटफॉर्म से किया जायेगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. छह नंबर पर पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. गया से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का रंग केसरिया होगा. छह नंबर प्लेटफार्म से यह ट्रेन खुलेगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी व राज्य सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार भी रहेंगे. इसकी तैयारी को लेकर डीडीयू मंडल के वरीय से लेकर स्थानीय अधिकारी जुटे हैं.
10 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 15 सितंबर को 10 बजे कार्यक्रम का आयोजन शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद 11 बजे हरी झंडी दिखा कर गया से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया जायेगा. सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गया से लेकर कोडरमा व हावड़ा तक अलग-अलग जगहों पर स्पेशल जवानों की तैनाती की जायेगी.
150 बच्चे करेंगे गया से कोडरमा तक की सफर
उद्घाटन के दिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गया स्टेशन से खुलने के बाद कोडरमा तक स्कूलों के 150 बच्चों को सफर कराया जायेगा. इसमें शहर के अलग-अलग स्कूलों के 150 छात्र-छात्राएं शमिल होंगे. सफर के बाद स्कूली बच्चों को गया रेलवे स्टेशन लाया जायेगा. वहीं गया रेलवे स्टेशन स्थित छह नंबर प्लेटफॉर्म पर मंच बनाया जा रहा है. इस मंच पर छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इन बच्चों के बीच प्रतियोगिता भी आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर ली गयी है. बच्चों को एक घंटा पहले स्टेशन पर बुलाया जायेगा.
ट्रैक से लेकर स्टेशन तक 200 से अधिक जवानों की रहेगी तैनाती
गया में वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक लाने के दौरान रास्ते में हुए पथराव की घटना को देखते हुए रेलवे पूरी तरह सतर्क है. 15 सितंबर को होनेवाले उद्घाटन समारोह को लेकर आरपीएफ के द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है. बाहर के स्टेशनों से आरपीएफ के जवानों को मंगाया जा रहा है. गया व कोडरमा आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश व दीपक कुमार ने बताया कि उद्घाटन के दिन गया से लेकर कोडरमा तक 200 से अधिक जवानों की तैनाती रहेगी.
इसे भी पढ़ें: Vande Bharat Express: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत की सुरक्षा में 100 जवान होंगे तैनात, प्लेटफार्म छह से खुलेगी
क्या कहते हैं सीनियर डीसीएम
इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम सुधांशु ने बताया कि 15 सितंबर को गया से हावड़ा जानेवाली वंदे भारत को हरी झंडी दिखा कर रवाना की जायेगी. उद्घाटन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन डॉ प्रेम कुमार व अन्य लोग शामिल होंगे. वहीं नियमित रूप से गया से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए जल्द ही तिथि व समय सारणी जारी की जायेगी. उन्होंने कहा कि गया में पटना-रांची के बाद दूसरी वंदे भारत होगी. जो गया से हावड़ा के बीच चलेगी. गया के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लाभ दिया जा रहा है.
इस वीडियो को भी देखें: 22 चरणों में होगा बिहार लैंड सर्वे