बक्सर कैंप में थे तैनात, बुधवार को शौचालय में फंदे से लटका मिला था शव सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) . प्रखंड के कांठो पंचायत के मटिहानी गांव निवासी बक्सर जिला में कार्यरत बीएसएपी 04 जवान स्व. इंदुशेखर राय के 35 वर्षीय पुत्र अजय कुमार राय का शव एंबुलेंस से गुरुवार को गांव मटिहानी पहुंचा. शव गांव पहुंचते ही परिजनों सहित ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी. शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि अजय कुमार राय बक्सर में बीएसएपी 04 में कार्यरत थे. कुछ ही दिन पूर्व छुट्टी पर अपने गांव मटिहानी आये हुए थे और वह छुट्टी बिताने के बाद चार दिन पूर्व वापस ड्यूटी पर बक्सर चले गये. परिजनों ने बताया कि फोन पर बात हुई थी कि फिर दो दिनों की छुट्टी लेकर घर आ रहे हैं. बुधवार को कैंप से फोन आया कि अजय कुमार राय की मौत हो गयी है. जिसके बाद यहां से कुछ लोग बक्सर गये. जहां शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया. परिजनों ने बताया कि बक्सर में जानकारी दी गयी है कि अजय कुमार राय जब कैंप में नहीं देखे गये तो इधर-उधर खोज की गयी. लेकिन कोई पता नहीं चल सका. वहीं बुधवार को बक्सर स्थित कैंप परिसर के शौचालय के आसपास से दुर्गंध आने पर अन्य जवानों ने शौचालय के आसपास देखा तो शौचालय के एक रूम से दुर्गंध आने पर दरवाजा तोड़ा गया तो उसमें अजय कुमार राय का शव खिड़की से लगे एक रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया. जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को देते हुए मामले की जानकारी परिजनों को दी गयी. परिजनों ने बताया कि अजय कुमार राय ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गयी, इस बात की छानबीन चल रही है. हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है. लेकिन अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है. यहां बताते चलें कि मृतक अजय कुमार राय अपने पीछे पत्नी चंदा कुमारी, दो पुत्री अंशु कुमारी (11 वर्ष), अनु कुमारी (9 वर्ष) और एक पुत्र अयान कुमार (5 वर्ष) सहित भरा पूरा छोड़ चल गये. घटना के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है